भगोड़े चोकसी की गिरफ्तारी पर नया मोड़, वकील दावा- भारत नहीं आएगा, बेल मिलनी तय

भगोड़े चोकसी की गिरफ्तारी पर नया मोड़, वकील दावा- भारत नहीं आएगा, बेल मिलनी तय

Mehul Choksi Arrested: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी भारत की CBI और ED द्वारा दिए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर हुई। भारतीय एजेंसियां अब उसे जल्द भारत लाने की प्रक्रिया में जुटी हैं।

मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि यह गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि अगर चौकसी को भारत भेजा गया तो यह उनके मानवाधिकारों का हनन होगा। उन्होंने बताया कि आम तौर पर गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलती है, फिर प्रत्यर्पण को अदालत में चुनौती दी जाती है।

सरकार के लिए आसान नहीं होगा रास्ता

वकील अग्रवाल ने संजीव भंडारी केस का उदाहरण देते हुए कहा कि उस मामले में हार के बाद भारत सरकार के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया कठिन हो सकती है। उनका कहना है कि चौकसी को अब तक भगोड़ा घोषित नहीं किया गया, क्योंकि वह हमेशा जांच में सहयोग करते रहे हैं।

बीमारी बनी मजबूरी, वीडियो कॉल से हो रही जांच

चौकसी के वकील ने बताया कि वह कैंसर का इलाज करवा रहे हैं, जिससे यात्रा संभव नहीं है। इसलिए वह अब तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जांच में शामिल होते रहे हैं। वकील ने यह भी कहा कि मेहुल जांच में भाग नहीं रहे, बल्कि अपनी सेहत के चलते भारत नहीं आ पा रहे।

'हिरासत की जरूरत नहीं', अपील की तैयारी

अग्रवाल ने कहा कि वह गिरफ्तारी के खिलाफ अपील दाखिल करेंगे। अपील में यह मांग की जाएगी कि चौकसी को हिरासत में न रखा जाए, क्योंकि उनके भागने की कोई आशंका नहीं है।

अब सबकी नजर बेल्जियम की अदालत पर

अब इस पूरे मामले में नजर बेल्जियम की अदालतों और वहां की कानूनी प्रक्रिया पर टिकी है। भारत के लिए यह सिर्फ धोखाधड़ी का मामला नहीं, बल्कि देश की साख और न्याय व्यवस्था से जुड़ा अहम मुद्दा बन चुका है। एजेंसियां उम्मीद कर रही हैं कि मेहुल चौकसी को जल्द ही भारत लाया जा सकेगा।

Leave a comment