भारत ने सेमीफाइनल में बना डाले ये रिकॉर्ड

भारत ने सेमीफाइनल में बना डाले ये रिकॉर्ड

ICC U19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में, बना डाले ये रिकॉर्ड ।

यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों के बाद कार्तिक त्यागी (24रन पर चार विकेट) और आकाश सिंह (30 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को 74 रन से पीटकर अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने क्वार्टरफाइनल में 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 43.3 ओवर में 159 रन पर समेट दिया। भारत ने इस तरह लगातार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के साथ इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में लगातार 10-वीं जीत हासिल की। 10-वीं जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 2002-2004 में लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

अंडर-19 विश्वकप में लगातार जीत हासिल करने वाली टीम

10 - भारत, अंडर-19s (2018-वर्तमान)

9 - ऑस्ट्रेलिया, अंडर-19s (2002-2004)

बता दें कि 2018 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट के सभी 6 मैच जीते थे। अब 2020 में खेले जा रहे टूर्नामेंट में प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने अबतक खेले चारों मैच जीते हैं। इस तरह इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार 10 वीं जीत है।

Leave a comment