Jayant Chaudhary On Name Plate Controver: उत्तर प्रदेश में कांवर यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ा आदेश दिया है। सीएम योगी ने आदेश दिया कि कांवर मार्ग पर सभी दुकानों पर मालिक की नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। योगी सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है, लेकिन अब बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने भी सीएम योगी के इस आदेश के खिलाफ बयान जारी किया है।
राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने कावड़ मार्ग पर दुकानों पर नेम प्लेट लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सरकार के इस फैसले से जयंत चौधरी खुश नहीं हैं और नेम प्लेट के फैसले के खिलाफ खुलकर बोल चुके हैं। जयंत चौधरी ने कहा कि कांवड ले जाने वाले या सेवादार की कोई पहचान नहीं होती, धर्म या जाति के आधार पर कोई सेवा नहीं लेता। उन्होंने आगे कहा, इस मामले को धर्म और जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
"मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग क्या लिखेंगे?"
जयंत चौधरी ने आदेश के खिलाफ बोलते हुए कहा, हर कोई अपनी दुकानों पर नाम लिख रहा है, मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग क्या लिखेंगे? उन्होंने आगे कहा, सरकार ने यह फैसला ज्यादा सोच समझकर नहीं लिया है, अब जब फैसला ले लिया है तो हम उस पर कायम हैं, अभी भी वक्त है, सरकार को यह फैसला वापस ले लेना चाहिए या फिर इस पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए यह।
“अब कुर्ते पर भी नाम लिखना शुरू करो”
आगे धर्म पर अपने विचार रखते हुए रालोद प्रमुख ने कहा, यह भी सच है कि मुसलमान शाकाहारी हैं और हिंदू भी मांसाहारी हैं। उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि नाम कहां लिखें, क्या हमें कुर्ते पर भी नाम लिखना शुरू कर देना चाहिए ताकि पता चल सके कि हाथ मिलाना है या गले मिलना है।
इस आदेश का विरोध कर रहा है विपक्ष
कांवर यात्रा के दौरान कांवर मार्ग पर दुकानों पर मालिक की नेम प्लेट लगाई जाएंगी। यह आदेश सबसे पहले मुजफ्फरनगर के डीआइजी ने जारी किया था, जिसके बाद गुरुवार को सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में यह आदेश जारी किया। इस आदेश पर विपक्ष जमकर हमला बोल रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस आदेश के विरोध में ट्वीट कर कहा, जिसका नाम गुड्डु, मुन्ना, छोटू या फत्ते हो, उसके नाम से क्या पता चलेगा?
Leave a comment