मोबाइल गेमिंग के मामले में भारत दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल है- पीएम मोदी

मोबाइल गेमिंग के मामले में भारत दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल है- पीएम मोदी

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति की शुरूआत की। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि देश में आज जितनी प्रोएक्टिव स्टार्टअप नीति हैं उतना ही परिश्रमी स्टार्टअप नेतृत्व भी है। आज मध्य प्रदेश में स्टार्टअप पोर्टल और आई-हब इंदौर का शुभारंभ हुआ है। मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति के तहत स्टार्टअप और इन्क्युबेटर को वित्तीय सहायता दी गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि अकसर कुछ लोगों को भ्रम हो जाता है कि स्टार्टअप मतलब कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ नौजवानों का कोई खेल या कारोबार चल रहा है। 8 साल पहले तक स्टार्टअप शब्द कुछ टेक्निकल वर्ल्ड के गलियारों तक का चर्चा का हिस्सा था वो आज सामान्य भारतीय युवा के सपने पूरा करने एक सश्क्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की थी कि IT रिवोल्यूशन से बने माहौल को चैनलाइज कर एक दिशा दी जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हमने एक पूरा दशक घोटालों में, पॉलिसी पैरालिसिस में इस देश की एक पीढ़ी के सपनों को तबाह कर गया।

अपने संबोधन में पीएम  मोदी ने कहा कि भारत मोबाइल गेमिंग के मामले में दुनिया के टॉप 5 देशों में है। भारत की गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट 40% से भी ज्यादा है। इस बार के बजट में हमने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग और कॉमिक (AVGC) इन सेक्टर पर सपोर्ट को भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के 800 से ज्यादा स्टार्टअप स्पोर्ट्स से जुड़े हुए हैं। इसमें भी जिस प्रकार से भारत में स्पोर्ट्स का कल्चर बना है, उससे स्टार्टअप के लिए इस क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। हमें देश की सफलता को नई गती और ऊंचाई देनी है

Leave a comment