वेस्ट इंडीज के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत

वेस्ट इंडीज के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 76 रन की पारी खेली। जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के पहले दिन विराट कोहली आउट होकर चले गए और मैच के बाद में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।

दरअसल, जमैका टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का मौका मिला, क्योंकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में जब भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी तो केएल राहुल और फिर चेतेश्वर पुजारा जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने पारी को संभाला।

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अर्धशतक लगाने के बाद कहा कि उनकी टीम मुकाबले में बेहतरीन स्थिति में है। भारतीय टीम ने अग्रवाल के 55 और विराट कोहली के 76 रनों की बदौलत दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं।

अग्रवाल ने कहा 'मुझे लगा कि पहले सत्र में गेंद में मूवमेंट थी। केमर रोच और होल्डर ने शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजी आसान नहीं थी, पिच में बहुत नमी थी और गेंद हरकत भी कर रही थी। मुझे लगता है कि होल्डर सही जगहों पर गेंदबाजी कर रहे हैं, वह आपको एक इंच भी जगह नहीं दे रहे हैं।

Leave a comment