कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला मेडल, संकेत सरगर ने कुल 248 KG का भार उठा कर सिल्वर मेडल पर किया कब्जा

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला मेडल, संकेत सरगर ने कुल 248 KG  का भार उठा कर सिल्वर मेडल पर किया कब्जा

बर्मिंघम: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत में ही अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। साथ ही मेडल का भी खाता खुल गया है। भारत के पुरुष वेटलिफ्टिंग ने संकेत महादेव ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। संकेत सरगर ने कुल 248 किग्रा भार उठाया।

आपको बता दें कि संकेत सरगर ने पहले राउंड यानी स्नैच में बेस्ट 113 KG भार उठाया था। इसके बाद दूसरे राउंड यानी क्लीन एंड जर्क में 135 किलो का वजन उठाकर मेडल अपने नाम किया। मेडल जीतने के बाद संकेत महादेव ने कहा कि मैं खुश हूं लेकिन मैं खुद से नाराज भी हूं क्योंकि मुझे स्वर्ण पदक जीतना था और मैंने स्वर्ण पदक के लिए तैयारी भी की थी। मैं 4 साल से स्वर्ण पदक के लिए तैयारी कर रहा था और स्वर्ण पदक एक कदम की दूरी पर था। मुझे इस पदक के मिलने पर खुशी है कि ये देश का पहला पदक है।

संकेत महादेव सरगर के रजत पदक जीतने के बाद उसके कोच मयूर सिंहसन ने कहा कि संकेत को चोट लगने के बावजूद भी उसने भारत को पहला पदक दिलाया और सांगली को पहला पदक दिलाया जिससे हमें गर्व महसूस हो रहा है। मुझे विश्वास है कि वो आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।

Leave a comment