IND VS AUS: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 195 रनों पर सिमटी, भारत ने बनाए 36 रन

IND VS AUS: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 195 रनों पर सिमटी, भारत ने बनाए 36 रन

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में के पहले दिन भारत के नाम रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रनों ही बना सकी. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 36 रन बना लिया है.  

टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरूआत अच्छी नहीं रही है. जो बर्न्स बिना खाता खोले आउट हो गए है. वहीं इसी के साथ लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. मैथ्यू वेड ने 38 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाजी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया. इसके साथ ही भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी भी की.

इसके साथ ही भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये है. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किया है. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके है. वहीं  रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया.

आपको बता दें कि पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. वहीं 4 मैचौं की सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है.

Leave a comment