दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का जलवा

दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का जलवा

भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रैक एवं फील्ड और निशानेबाजी में दबदबा बनाकर 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के दूसरे दिन मंगलवार को 11 गोल्ड सहित 27 मेडल जीते और वो अब भी मेडल तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

भारत ने ऐथलेटिक्स के पहले दिन दस मेडल जबकि निशानेबाजी में नौ मेडल जीते। और वॉलीबॉल में पुरुष और महिला दोनों टीमों ने गोल्ड मेडल जीते जबकि ताइक्वांडो में भारतीय खिलाड़ियों ने एक गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। इसके अलावा भारत ने टेबल टेनिस में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल अपने नाम किए। बता दें कि भारत अब तक 43 मेडल जीत चुका है, लेकिन अब भी भारत मेजबान नेपाल से पीछे है।

Leave a comment