IND VS ENG 2021: चौथे टेस्ट के पहले दिन अक्षर की फिरकी पर नाचे इंग्लिश बल्लेबाज, जानें मैच में क्या कुछ हुआ

IND VS ENG 2021: चौथे टेस्ट के पहले दिन अक्षर की फिरकी पर नाचे इंग्लिश बल्लेबाज, जानें मैच में क्या कुछ हुआ

नई दिल्ली: कोरोना काल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 1 विकेट खोकर 24 रन बना लिया है. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमट गई है. इसके साथ ही खेल खत्म होने पर भारत की तरफ से रोहित और चेतेश्वर पुजारा पिच पर मौजूद थे.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. इंग्लैंड के सालामी बल्लेबाज 15 रनों पर वापस हो गए है. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन स्टॉक ने बनाए है. बेन स्टॉक ने 55 रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही जॉनी बेयरस्टो (28), डैन लॉरेंस (46),ओली पोप(29 रन की पारी खेली है. इसके साथ ही भारत गेंदबाजों के सामने टीक नही पाया है और पूरी टीम 205 रन ही बना सकी.

इसके साथ ही भारत गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. भारत की तरफ अक्षर पटेल सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए है. वहीं आर अश्विन के खाते में 3 विकेट आई है. वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए है. वहीं चार मैच की टेस्ट मैच सीरीज भारत 2-1 से अपने नाम किए है.

 

Leave a comment