दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का दबदबा

दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का दबदबा

बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों के दम पर भारत ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के पांचवें दिन 19 स्वर्ण, 18 रजत और चार सहित 41 पदक जीतकर शीर्ष पर स्थान और मजबूत कर लिया है।

कुल संख्या 178 पहुंचा गई है,जिससे वो दूसरे स्थान पर चल रहे नेपाल 116 से काफी आगे है। भारतीय युवा शटलर अश्मिता चाहिला और सिरिल वर्मा 13वें दक्षिण एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के एकल वर्ग में चैंपियन बने। शटलरों ने छह स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित कुल दस पदकों के साथ अपना अभियान खत्म किया। जूनियर विश्व चैंपियनशिप के पूर्व रजत पदक विजेता सिरिल फाइनल में हमवतन आर्यमन टंडन को 21-13 से जबकि असम की अश्मिता हमवतन गायत्री गोपीचंद को 21-18 से शिकस्त देकर चैंपियन बने।

Leave a comment