भारत ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप।

भारत ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप।

भारत ने गुयाना में मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। विदेशी मैदान पर भारत दूसरी बार सीरीज को 3-0 से जीतने में सफल रहा।

साथ ही वह 2011 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के मैदान पर टी-20 जीता। विंडीज को टीम इंडिया ने लगातार छठे मैच में हराया।वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर ली। 42 रन पर 65 रन ठोकने वाले पंत अब भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाए हैं। अपनी इस पारी के जरिए पंत ने धोनी का रेकॉर्ड तोड़ा है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज 8 अगस्त से शुरू होगी।

Leave a comment