मेट्रो में नई सुविधा जारी, अब मेट्रो टिकट के लिए व्हाट्सऐप से हो जाएगा काम

मेट्रो में नई सुविधा जारी, अब मेट्रो टिकट के लिए व्हाट्सऐप से हो जाएगा काम

Delhi: दिल्ली मेट्रो के यात्री करने के लिए आपको मेट्रो कार्ड या फिर मेट्रो टोकनी जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ता है लेकिन आज मेट्रो ने एक नई सर्विस शुरू की है। बता दें कि अब यात्री व्हाट्सऐप-आधारित टिकट सेवा का इस्तेमाल करके एयरपोर्ट लाइन पर यात्रा कर सकेंगे। इसकी जानकारी आधिकारियों ने दी है।

अधिकारियों ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत यात्री सीधे व्हाट्सऐप पर ‘क्यूआर कोड’आधारित टिकट मिलेगा। वहीं  दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि यात्रियों के यात्रा अनुभव में डिजिटल माध्यम के जरिए बढ़ोत्तरी करते हुए, दिल्ली मेट्रो ने आज यानी मंगलवार को अपनी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए एक व्हाट्सऐप-आधारित टिकट सर्विस शुरू की है।

DMRC ने कहा कि यह सुविधा यात्रियों, विशेष रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट लाइन का उपयोग करते हुए निर्बाध यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। यात्री अब व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिए अपने फोन में टिकट खरीद सकते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से एयरपोर्ट लाइन पर यात्री अब अपने स्मार्टफोन से व्हाट्सऐप 'चैटबॉट जनरेटेड क्यूआर कोड' आधारित टिकट का उपयोग कर सकेंगे।मेट्रो की यह सुविधा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

कैसे होगा काम

इस सर्विस का लाभ लेने के लिए यात्रियों को अपने फोन के कॉटेक्ट लिस्ट में डीएमआरसी के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 को जोड़ना होगा। अकेले और समूह यात्रा के लिए, प्रत्येक यात्री के लिए अधिकतम छह ‘क्यूआर कोड’ आधारित टिकट बनाए जा सकते हैं।

टिकट कार्य दिवस के अंत तक मान्य होंगे। हालांकि एक बार प्रवेश कर लेने के बाद यात्रियों को गंतव्य स्टेशन से 65 मिनट के भीतर बाहर निकलना होगा। स्टेशन से बाहर निकलने के लिए यात्रियों को प्रवेश के समय से 30 मिनट के भीतर निकल जाना है। व्यावसायिक घंटे के बाद टिकट बुक नहीं किए जा सकते है।

Leave a comment