India Vs Bangladesh Test Match: कानपुर टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई थी। फिर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 285 रनों पर घोषित कर और 52 रनों की बढ़त ले ली थी। फिर बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई और भारत को आसान सा लक्ष्य मिला। भारत ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें, यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, अंत में जाकर वो आउट हो गए।
Leave a comment