शख्स ने दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर PM मोदी को दी जान से मारने की धमकी, DP ने किया गिरफ्तार

शख्स ने दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर PM मोदी को दी जान से मारने की धमकी, DP ने किया गिरफ्तार

नई दिल्लीएक शख्स ने दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे कॉल से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और वे कॉल को ट्रेस करने के लिए तेजी से हरकत में आ गए।

आपको बता दें कि,कॉल ट्रेस करने के बाद पुलिस ने दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके के करोल बाग से शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के रैगर पुरा निवासी हेमंत के रूप में हुई है, जिसने पुलिस के अनुसार नशे की हालत में फोन किया था।

पुलिस ने कहा कि,"पीसीआर कॉल प्राप्त करने के बाद एक टीम भेजी गई और फोन करने वाले हेमंत कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र माला राम निवासी मकान नंबर 72/5491, रैगर पुरा, करोल बाग को पुलिस स्टेशन लाया गया और पूछताछ की गई।" उन्होंने आगे कहा कि आरोपी पिछले 6 साल से बेरोजगार है और शराब पीने का आदी है।

केरल दौरे के दौरान भी मिली थी धमकी

केरल पुलिस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मघाती हमले की धमकी भरा पत्र लिखने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था,जब पीएम मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर थे। कोच्चि के पुलिस आयुक्त के सेथुरमन ने बताया थी कि आरोपी पी जेवियर ने अपने बिछड़े हुए दोस्त और पड़ोसी को फंसाने के लिए पत्र लिखा था और फॉरेंसिक जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a comment