IND VS AUS : तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, कुल इतने रन पर सिमट गए कंगारु

IND VS AUS : तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, कुल इतने रन पर सिमट गए कंगारु

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में  खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल समाप्त हो गया. दूसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा. वहीं , ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन कमाल का प्रदर्शन कर टीम को वापसी कराई. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रनों पर ढ़ेर करने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे 05 और चेतेश्वर पुजारा 09 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है.

स्टीव स्मिथ के इस शतक ने आस्ट्रेलिया टीम को संकट से निकाला है और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. स्टीव स्मिथ के 131 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 338 रन बना पाने मे सफल रही.स्मिथ का यह भारत के खिलाफ आठवां और कुल 27वां टेस्ट शतक है.

ऑस्ट्रेलियाई स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं.शुभमन गिल और रोहित शर्मा के रुप में भारत ने अपने 2 विकेट गंवा दिए.

 

Leave a comment