भारत की बड़ी सफलता, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

भारत की बड़ी सफलता, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

नई दिल्ली :  भारत को अक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है. वहीं देश ने अपनी सबसे खतरनाक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लैंड अटैक वर्जन का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल का सफल परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक अज्ञात द्वीप से आज सुबह 10 बजे किया गया है.

आपको बता दें कि, मिसाइल से इस द्वीप समूह के एक अन्य वीरान द्वीप पर लगाए गए टारगेट को ध्वस्त किया गया है. वहीं इस मिसाइल ने तय समय में अपने टारगेट को नष्ट कर दिखाया है. साथ ही सोशल मीडिया पर डीआरडीओ भारतीय को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई है.

वहीं लोग भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के रक्षा वैज्ञानिकों की इस सफलता की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि, आज की मिसाइल परिक्षण का मकसद मिसाइल की रेंज को बढ़ाना था. वहीं जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल की रेंज को बढ़ाकर 400 किलोमीटर किया गया है.

Leave a comment