Ind Vs Aus: मुश्किल में भारतीय टीम, हम इसका रास्ता भी निकाल लेंगे- हार्दिक पंड्या

Ind Vs Aus: मुश्किल में भारतीय टीम, हम इसका रास्ता भी निकाल लेंगे- हार्दिक पंड्या

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा किसी कारण पहले मैच में नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह भी भारत की प्लेइंग-11 में नहीं दिखाई देंगे।

जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से अपनी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है। वहीं श्रेयस अय्यर भी बाहर हो गए है। जिसकी वजह भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर की समस्या एक बार पैदा हो गई है। श्रेयस अय्यर के कारण भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर गड़बड़ा जाएगा। साथ ही कप्तान हार्दिक पंड्या के यह काफी चिंता का विषय है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान श्रेयस अय्यर ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी वजह से वनडे टीम का हिस्सा नहीं बने।

भारत की मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की कमी को कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा किउन्हें यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि श्रेयस के नहीं होने से मुश्किल होगी। मगर हम इसका रास्ता भी निकाल लेंगे।

हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ये (श्रेयस की गैरमौजूदगी) सीरीज पर असर जरूर डालेगा। जाहिर है कि हम उसे मिस भी करेंगे, मगर यदि वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहता है, तो हमें धीरे-धीरे उसका समाधान (ऑप्शन) ढूंढना होगा।

 

Leave a comment