IND VS AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों से छीनी जीत, तीसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

IND VS AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों से छीनी जीत,  तीसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पाचंवे दिन का खेल खत्म हो चुका है. वहीं भारत की बल्लेबाजों ने ऑस्टेलिया के तरफ गए मैच को ड्रॉ करा दियाहै. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और रिषंभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी कर इस मैच को ड्रॉ करा दिया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों को विशाल लक्ष्य दिया था.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत सधी हुई रही. सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 71 रनों की साझेदारी की. इसके बाद भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और रिषंभ पंत शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली और इस मैच में महत्वपूर्व योगदान दिया. इसके साथ ही टी-ब्रेक के बाद आर अश्विन और हनुमान विहारी ने इस मैच को ड्रा करा दिया.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन के खाते में 2-2 विकेट आए है. इसके साथ ही पेंट कामिन ने हाथ सिर्फ 1 विकेट लगी. बता दें कि 4 मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मैच जीत चुकी है. वहीं तीसरा मैच ड्रॉ हो गया है. इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

Leave a comment