IND VS AUS: जीत की दहलीज पर भारत, 4 विकेट दूर

IND VS AUS: जीत की दहलीज पर भारत, 4 विकेट दूर

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में के तीसरे दिन भी भारत के नाम रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रनों ही बना सकी. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी ने 326 रनों बनाए. जिसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई है.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन खेल खत्म होने पर 6 विकेट होकर 133 रन बना लिया है. कैमरून ग्रीन और पेंट कमिंस क्रीच पर मौजूद है. वहीं दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 40 रनों की पारी खेली. वहीं इसके साथ ही कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया है.

वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. रविद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए है. वहीं  जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, अश्विन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए है. वहीं रविद्र जडेजा ने पहली में अर्धशतकीय पारी खेली और राहणे के साथ महत्वपूर्व पारी भी खेली है. इसके साथ ही भारत को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा.

आपको बता दें कि पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. वहीं 4 मैचौं की सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है

Leave a comment