IND VS AUS : चौथे दिन का खेल हुआ खत्म, मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

IND VS AUS : चौथे दिन का खेल हुआ खत्म, मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट खोकर 98 रन बना लिए है. वहीं भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई थी.

चौथे दिन ऑस्टेलिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. ऑस्टेलिया की टीम ने भारत को जीत के 407 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. लाबुशेन ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद स्टीव स्मिथ 81 रन का योगदान दिया. वहीं ऑस्टेलिया की तरफ से कैमरून ग्रीन सबसे 84 रन का योगदान दिया और ऑस्ट्रेलिया को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.

भारत की तरफ से नवदीप सैनी और आर अश्विन के खाते में 2-2 विकेट गई है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के हाथ 1-1 विकेट लगी. भारत की तरफ से दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय की शुरूआत सधी हुई रही. सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 71 रनों की साझेदारी की. इसके बाद शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट गए. इसके बाद रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी खेल कर आउट गए. वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 98 रन बना लिए है.

Leave a comment