India and Pakistan: खत्म हुआ इंतजार, जल्द शुरू होगी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट!

India and Pakistan: खत्म हुआ इंतजार, जल्द शुरू होगी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट!

नई दिल्ली:  भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर क्रिकेट शुरू होने की संभावना है. दोनों देश के बीच दोबारा क्रिकेट को शुरू करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच जल्द ही क्रिकेट सीरीज शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही पीसीबी ने यह भी बताया कि इस पर अतिंम आईसीसी की बैठक में लिया जा जाएगा.

आपको बता दें कि इस वर्ष भारत में टी-20 विश्व कप होने वाला है. इसको लेकर इस महीन आईसीसी की बैठक दुबई में होने वाली है. इस बैठक में बीसीसीआई भारत और पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज का ऐलान कर सकता है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी-20 विश्व कप को लेकर  पाकिस्तानी खिलाड़ियों, दर्शकों और पत्रकारों के लिए वीजा और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में ICC को सूचित करना आवश्यक है.

बता दें कि 2008 में भारत की अर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के दौरा नहीं किया था. दोनों देश के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो चुकी थी. दोनों देश के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण रहे हैं. भारत और पाकिस्तान ने 2013 के बाद कोई भी द्विपक्षिय सीरीज नहीं खेली है. लेकिन भारतीय टीम आईसीसी की प्रतियोगिता में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेला है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने शकील खान ने कहा पाकिस्तान और भारत के प्रतिनिधिमंडल आईसीसी की बैठक में हिस्सा लेंगे और निश्चित रूप से सफलता की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा भारत के साथ द्विपक्षीय मैच खेलने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन भारतीय पक्ष ने हमेशा बाधाएं पैदा की हैं.

Leave a comment