IND vs PAK: टी-20 विश्व कप में एक बार फिर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच में जंग

IND vs PAK: टी-20 विश्व कप में एक बार फिर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच में जंग

नई दिल्ली: कल से टी-20 विश्व कप के मैच का आगाज हो जाएगा। इसके साथ ही विश्व कप आगाज बिल्कुल धामके दार होने वाला है। पहले ही मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी। यह मैच 24 अक्टूबर यानि रविवार को भारतीय समय अनुसार 7.30 बजे दुबई में खेला जाएगा। काफी दिनों बाद के दोनों टीम एक दूसरे के आमने-सामने होगी।  

इस मैच का दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहली ही मैच में टी20 विश्व कप रोमांच अपने चरम पर होगा। वहीं इस मैच में टीम इंडिया का पलरा भारी नजर आ रहा है। अगर सभी टी20 मैचों की बात की जाए तो उसमें भी भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. जिसमें 6 मैचों में भारत को जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है. जबकि एक ट्राई रहा है।

भारत और पाकिस्तान टी-2021 के ग्रुप 2 में रखा गया है। इनके अलावा इस ग्रुप में अफगानिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड स्‍कॉटलैंड और नामीबिया की टीम भी है।

आइए एक नज़र डालते है भारत और पाकिस्तान की संभावित प्ले-11

भारत

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हासिर राउफ, शाहीन शाह अफरीदी

Leave a comment