India And Pak Series: भारत पाकिस्तान मैच पर दिग्गजों ने दी यह राय, कपिल बोले- पहले हमले बंद करो

India And Pak Series: भारत पाकिस्तान मैच पर दिग्गजों ने दी यह राय, कपिल बोले- पहले हमले बंद करो

नई दिल्ली: इस समय पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है. जिससे पूरी दुनिया में क्रिकेट सीरीज रद्द हो गई है. कोरोना वायरस से बहुत देशों की अर्थव्यवस्था भी बिगड़ गई है. जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से बाइलैटरल सीरीज नहीं हुई है. जिसको लेकर पकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने दोनों देश के बीच क्रिक्ट सीरीज खेलने की बात कही थी. जिस पर भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी.

कपिल बोले पाक पहले हमले बंद करो

साल 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव इस सीरीज के खिलाफ है उन्होंने, कहा कि पहले पाक को हमले बंद करने होंगे. मैं इस सीरीज के खिलाफ हूं. पाकिस्तान को धन जुटाने के लिए दूसरा रास्ता खोजना होगा. कपिल देव ने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत के साथ बाइलेटरल क्रिकेट खेलने को इतना ही बेचैन है तो पहले सरहद पार से भारत विरोधी गतिविधियां बंद करे और वह पैसा नेक काम में लगाए. पाकिस्तान को वह पैसा अस्पतालों और स्कूलों पर लगाना चाहिए. अगर हमें पैसा चाहिये तो हमारे कई धार्मिक संगठन हैं और इस समय आगे आना उनका फर्ज है.  

पाक के साथ सीरीज पर बोले हरभजन सिंह

कपिल देव के बाद भारत के गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी अपनी राय दी और कहा कि इस समय किसी को भी खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. हमें लोगों की मदद के बारे में सोचना चाहिए. मैं इस समय खेल पर बात नहीं करनी चाहिए. हालांकि, हम आज जो भी है वह सब क्रिकेट की वजह से है. क्रिकेट अभी बाद की बात है.

दिग्गज गावस्कर ने भी दी राय

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर नेभी सीरीज पर कहा कि'लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन,मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती है.दोनों देसों के बीच फिलहाल रिश्ते ठीक नहीं है.

 

 

Leave a comment