India and China border: भारतीय सेना की गिरफ्त में चीनी सैनिक

India and China border: भारतीय सेना की गिरफ्त में चीनी सैनिक

लद्दाख: जम्मू कश्मीर के लद्दाख में भारत और चीन सीमा विवाद बना हुआ है. इसी बीच भारतीय सैनिक ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन आर्मी के एक सैनिक को हिरासत में लिया है. वहीं भारतीय सेना चीनी सैनिक से पूछताछ के बाद उसे वापस भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने जिस चीनी सैनिक को गिरफ्तार किया है. वह कॉरपोरल रैंक का है. यह सैनिक शांगली इलाके का रहने वाला है. चीनी सैनिक के पास सिविल और मिलिट्री से जुड़े दस्तावेज मिले है. आपको बता दें कि कई महीनों से भारत और चीन सीमा पर विवाद बना हुआ है. दोनों देशों की सीमाओं पर सैनिकों के बीच कई बार झड़प देखी है. वहीं लद्दाख की गलवां घाटी में 15 जून को चीनी और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए.

इसके साथ ही आज सुबह असम-मिजोरम बॉर्डर पर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण है. वहीं इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार रात असम-मिजोरम बॉर्डर की स्थिति की रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी है.

Leave a comment