India And Australia Cricket Series: क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी ख़बर, ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकती है भारत की सीरीज

India And Australia Cricket Series: क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी ख़बर, ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकती है भारत की सीरीज

नई दिल्ली: इस समय कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है. ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. अधिकतर देशों ने अपनी सीमा को भी सील कर दिया है. इसी कड़ी में क्रिकेट सीरीज भी नहीं हो रही है. लेकिन, इन सब के बीच अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी ख़बर आई है. बताया जा रहा है कि भारत की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकती है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इस समय अपने देश की सीमा को सील कर दिया है. कोई ना देश में आ सकता है और ना कोई देश के बाहर जा सकता है.

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड इस समय आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है. भारत के साथ सीरीज होने पर उसे फायदा हो सकता है. यह टेस्ट सीरीज होगी. जिसमें चार मैच खेले जाएंगे जो दिसंबर और जनवरी में होगी. अगर किसी वजह से यह सीरीज रद्द हो जाए तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करीब 300 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है. सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सरकार से अनुमति मांगी है. सरकार की ओर से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.

वहीं, सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि सरकार हर तरीके के विकल्प पर विचार कर रही है. जिससे खेलों की गतिविधियों को दोबारा से शुरू कराया जा सके. इसे कराने का इस वक्त सबसे सुरक्षित तरीका जो होगा और इसे लगातार बनाए रखने की जो भी हर संभव कोशिश होगी की जाएगी. इसे सभी राज्य और प्रदेशों में लागू करने का प्रयास होगा. इस काम के लिए सभी राज्यों और प्रदेशों का समर्थन आज काफी मजबूत तरीके से मिला है. इस समय पूरी दुनिया में क्रिकेट सीरीज को रद्द कर दिया गया है.

 

Leave a comment