India Captures 6 Hills On China Border : भारत ने हासिल की बड़ी कामयाबी, चीनी सीमा पर किया 6 पहाड़ियों पर कब्जा

India Captures 6 Hills On China Border :  भारत ने हासिल की बड़ी कामयाबी, चीनी सीमा पर किया 6 पहाड़ियों पर कब्जा

नई दिल्ली :  भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद अभी जारी है. वहींइसी बीच अब खबर है कि,  भारतीय सेना ने पिछले तीन हफ्तों में चीन को पटखनी देते हुए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर छह नए प्रमुख पहाड़ी ठिकानों पर कब्जा कर लिया है.

आपको बता दें कि, भारतीय सेना ने 29अगस्त से सितंबर के दूसरे सप्ताह के बीच छह नए ऊंचाई वाले ठिकानों पर कब्जा कर लिया है. वहीं हमारे सैनिकों द्वारा कब्जा किए जा रहे नए पहाड़ी क्षेत्रों में मागर हिल, गुरुंग हिल, रेसेन ला, रेजांग ला, मोखपारी और फिंगर 4के पास चीनी उपस्थिति वाले क्षेत्र शामिल हैं. साथ ही यहबता दें कि, पहाड़ी क्षेत्र निष्क्रिय पड़े हुए थे और भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों से पहले इस क्षेत्र पर कब्जा जमा लिया था, जो कि, इस क्षेत्र में इन प्रभावी ऊंचाइयों पर कब्जा जमाना चाहते थे.

वहीं हमारे जवानों को अब दुश्मन चीन के खिलाफ इन क्षेत्रों में बढ़त हासिल हुई है. साथ ही सूत्रों का कहना है कि, चीनी सेना की ऊंचाइयों पर कब्जे की कोशिशों को नाकाम करने के दौरान पेंगोंग के उत्तरी तट से झील के दक्षिणी किनारे तक कम से कम तीन मौकों पर हवा में गोलियां चलाई गईं है. वहीं ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप पहाड़ी क्षेत्र एलएसी के चीनी हिस्से पर हैं, जबकि भारतीय सेना द्वारा कब्जा की गई ऊंचाइयां भारतीय क्षेत्र में एलएसी पर हैं.

Leave a comment