INDEPENDENCE DAY: ‘गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं’ लाल किले से पीएम मोदी ने किसानों को दिया संदेश, पढ़े पूरी खबर

INDEPENDENCE DAY: ‘गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं’ लाल किले से पीएम मोदी ने किसानों को दिया संदेश, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ बना रहा है. पूरा देश स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप मना रहा है. इसके साथ ही लाल किले पर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया है. इसके साथ ही पीएम मोदी देश के गांवों के विकास को लेकर कहा कि आज हम अपने गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं. बीते कुछ वर्ष, गांवों तक सड़क और बिजली जैसी सुविधाओं को पहुंचाने रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, डेटा की ताकत पहुंच रही है, इंटरनेट पहुंच रहा है. गांव में भी डिजिटल Entrepreneur तैयार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव में जो हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं. इनके प्रॉडक्ट्स को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी.

किसान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि छोटा किसान बने देश की शान, ये हमारा सपना है. आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा. उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी. उन्होंने कहा कि देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है.पहले जो देश में नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वो रह गया. अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के जिन ज़िलों के लिए ये माना गया था कि ये पीछे रह गए, हमने उनकी आकांक्षाओं को भी जगाया है. देश मे 110से अधिक आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क, रोज़गार, से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है.इनमें से अनेक जिले आदिवासी अंचल में हैं.

Leave a comment