IND vs WI : क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम, जानें किसको मिलेगा मौका

IND vs WI : क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम, जानें किसको मिलेगा मौका

नई दिल्ली:आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। बता दें कि भारतीय टीम और कैरेबियाई टीम के बीच मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने वाली है। वहीं तीन सीरीज के मैच में पहले दो मैच इंडिया ने अपना नाम किए है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज को लगातार वनडे सीरीज में हराने का विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर भारत अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेगा।

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 जुलाई यानी बुधवार को खेला जाएगा। जो त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। मैच के समय की बात करे तो यह  भारतीय समयानुसार शाम साढे़ छह बजे होगा और पहली गेंद सात बजे फेकी जाएगी।

वेस्टइंडीज की संभावित टीम- शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, काइल मायर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जायडन सेल्स।

भारत की संभावित टीम- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान/अर्शदीप सिंह।

Leave a comment