IND VS SRI ODI SERIES: श्रीलंका से तीसरा वनडे आज, सूपड़ा साफ करने उतरेंगे धवन के धुरंधर, इस समय शुरू होगा मैच

IND VS SRI ODI SERIES: श्रीलंका से तीसरा वनडे आज, सूपड़ा साफ करने उतरेंगे धवन के धुरंधर, इस समय शुरू होगा मैच

श्रीलंका से तीसरा अंतिम वनडे आज

सीरीज में भारत की 2-0 से अजय बढ़त

टीम इंडिया में किए जा सकते हैं बदलाव

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज का आज अंतिम वनडे खेला जाना है. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. बता दे कि सीरीज में भारत ने 2-0 से पहले ही अजय बढ़त बना रखी है. भारत शुक्रवार को श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगा. ऐसी स्थिति में टीम में कई बदलाव किए जा सकते है. भारत अपने कुछ और युवा खिलाड़ियों को आजमा सकता है. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के सामने दुविधा खड़ी हो गई है. भारत जिस विजय संयोजन के साथ खेल रहा है. उसी के साथ उतरे या फिर बदलाव कर कुछ खिलाड़ियों को आजमा लिया जाए.

आपको बता दे कि सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पहला मैच 7 विकेट से जीता है. दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता है. धवन के कई खिलाड़ियों ने धुरंधर प्रदर्शन किया है. दूसरे वनडे में गेंदबाज दीपक चाहर जमकर चमके थे और दो विकेट के साथ-साथ हाफ सेंचुरी भी लगाई थी. दीपक चाहर ने 69 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. भारत के पास अभी दो ओपनर देवदत्त पड्डिकल और ऋतुराज गायकवाड़ है. भारत इन दोनों ओपनर में से किसी को भी मौका दे सकता है. धवन के साथ पारी की शुरूआत करने वाले पृथ्वी शॉ ने 43 और 13 रन की दोनों मैच में पारी खेली है.

इसके अलावा शीर्ष क्रम में टीम मैनेजमेंट के सामने यह दुविधा भी है कि आक्रामक ईशान किशन को ही उतारा जाए या फिर संजू सैमसन को उताकर डेब्यू करने का मौका दिया जाए. इसके अलावा गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता है. गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभाल रहे भुवनेश्वर कुमार के साथ नवदीप सैनी या चेतन सकारिया को उतारा जा सकता है. क्योंकि 12 दिनों में श्रीलंका के उमस भरे मौसम में 6 मैच खेलने है. जिसको देखते हुए बदलाव टीम इंडिया में संभव दिख रहे है.

  

Leave a comment