IND vs SL 2nd T20I-आज श्रीलंका से भारत का मुकाबला

IND vs SL 2nd T20I-आज श्रीलंका से भारत का मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में है ।

जहां भारतीय टीम आज तक एक भी इंटरनैशनल मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने 2 टेस्ट, 5 वनडे, 1 टी20 खेले हैं और सभी जीते हैं। गुवाहाटी में संडे को सभी को इंतजार था कि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी देखने को मिलेगी लेकिन बारिश और गीली पिच ने इस इंतजार को और बढ़ा दिया।

 दूसरे मैच में भी ज्यादा फोकस इन दोनों के प्रदर्शन पर रहेगा। बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों ही इंदौर टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बोलर बन सकते हैं। इसके लिए चहल को 1 और बुमराह को 2 विकेट की दरकार है।

पूरी संभावना है कि पहले टी20 के लिए दोनों टीमों ने जो अपने अंतिम 11 खिलाड़ी चुने थे, वही इंदौर के मैच में उतरेंगे। ऐसा हुआ तो विकेटकीपर संजू सैमसन को अपना दूसरा इंटरनैशनल मैच खेलने के लिए कुछ और दिन राह देखनी होगी। संजू को श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। टीम मैनेजमेंट ने आलोचनाओं के निशाने पर चल रहे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को तरजीह दी।

Leave a comment