Ind vs SA- रोहित का टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स रेकॉर्ड

Ind vs SA- रोहित का टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स रेकॉर्ड

हिट मैन रोहित शर्मा किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में रोहित अब तक कुल 17 छक्के लगा चुके हैं।

रोहित ने यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आज को अपने करियर का छठा शतक पूरा किया। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है।

रोहित के नाम किसी एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्कों का रिकार्ड है। रोहित ने विशाखापट्टनम में आयोजित पहले टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगाए थे। रोहित ने पाकिस्तान के वसीम अकरम के 12 छक्कों के रिकार्ड को ध्वस्त किया था।

अब रोहित क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही रोहित एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। रोहित के अलावा सुनील गावसकर ने तीन मौकों पर एक सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाए थे।

हेडमेयर के बाद टेस्ट मैच में छक्के के मामले में हरभजन सिंह का नंबर था। उन्होंने साल 2010 में न्यू जीलैंड के खिलाफ 14 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना शतक तो पूरा किया ही साथ में टेस्ट करियर के 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। शतक पूरा करने के साथ ही इस सीरीज में उनके 400 रन भी पूरे हो गए।

Leave a comment