IND vs SA Match: T20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला, दोनों टीमों के बीच ‘करो या मरो’ वाला मैच

IND vs SA Match: T20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला, दोनों टीमों के बीच ‘करो या मरो’ वाला मैच

नई दिल्ली: भारत और अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएंगे। आखिरी मैच के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें दो-दो मैच जीत चुकी हैं और तीसरा मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी। वहीं इस आखिरी मैच को भारतीय टीम जीते की पूरी-पूरी कोशिश में है।

आपको बता दें कि पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट से जीत हासिल की। तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने वापसी की और 48 रन से जीत हासिल की। इसके बाद चौथा मैच रिकॉर्ड 82 रन से जीता। अब इस सीरीज में दोनों टीमें दो-दो जीत के साथ बराबरी पर हैं। 

ऐसे में दोनों टीमों के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला करो या मरो वाला है। इस मैच में हारने वाली टीम टी-20 सीरीज गंवा देगी। इसलिए दोनों टीमों के पास जीत ही एकमात्र विकल्प होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा और पहली गेंद सात बजे फेंकी जाएगी।

भारतीय टीम : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान।


दक्षिण अफ्रीका टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।

Leave a comment