IND vs PAK Cricket Match: हो जाइए तैयार, फिर देखने को मिलेगी भारत और पाकिस्तान के बीच ऐलान-ए-जंग, जानें कब और कहां

IND vs PAK Cricket Match: हो जाइए तैयार, फिर देखने को मिलेगी भारत और पाकिस्तान के बीच ऐलान-ए-जंग, जानें कब और कहां

IND vs PAK, Champions Trophy 2025Schedule:टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर टीम इंडिया का जोश हाई है। भारतीय टीम अब अपने अगले मिशन यानी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में जुट गई। इसके आयोजन में लगातार पेंच फंसता जा रहा है। क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही बता दिया हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। इन सब के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी तैयारियों में जुट गया है। इसी बीच पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी तैयार कर लिया है। साथ ही उन्होंने आईसीसी के सदस्यों देशों को मंजूरी के लिए भेज दिया। मंजूरी मिलने के बाद इस जारी कर दिया जाएगा। मगर उससे पहले यह शेड्यूल वायरल हो गया है।

1 मार्च को होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

ब्रिटेने के एक अखबार ने इस शेड्यूल को छाप दिया है। इसके मुताबिक, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से कराची में होगा। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमों के बीच 1 मार्च को लाहौर में मुकाबला खेला जाएगा। भारत के सभी मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे।

आठ टीमें लेंगी हिस्सा

इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-Aभारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेशको रखा गया है। जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को ग्रुप-बी में रखा गया है।

Leave a comment