IND VS NZ TEST: विराट कोहली के निशाने पर तीन रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन और वॉर्नर को छोड़ सकते हैं पीछे

IND VS NZ TEST: विराट कोहली के निशाने पर तीन रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन और वॉर्नर को छोड़ सकते हैं पीछे

IND VS NZ 2ND TEST: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले रन मशीन विराट कोहली के निशान पर कई रिकॉर्ड होंगे। बता दें कि शतक के मामले में विराट ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा रनों के मामले में डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली के निशाने पर कौन-कौन से रिकॉर्ड होंगे?

डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका  

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट मैच में कुल 29 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने भी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक लगाए हैं। अब विराट अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक और शतक लगाते हैं। तो उनकी शतकों की संख्या 30 हो जाएगी और वो डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल सकते हैं।

20 रन बनते ही वॉर्नर रह जाएंगे पीछे                            

इसके अलावा विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 2404 रन बनाए हैं। अगर विराट 20 रन और बना लेते हैं, तो ऑस्टेलियाई के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि वॉर्नर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2423 रन बनाए हैं। हालांकि अब डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

नंबर चार पर इतिहास रचने का मौका   

हम सब इस बात को भली भांति जानते हैं कि विराट कोहली टेस्ट मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 7355 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस और जो रूट ने विराट से ज्यादा रन बनाए हैं। जो रूट ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 7489 रन बनाए हैं। वहीं, अगर विराट 135 रन और बना लेते हैं तो वो जो रूट को पीछे छोड़ सकते हैं।  

Leave a comment