IND vs NZ: फाइनल मुकाबले से पहले Team India के प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव! कीवी का ये घातक गेंदबाज हुआ बाहर

IND vs NZ: फाइनल मुकाबले से पहले Team India के प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव! कीवी का ये घातक गेंदबाज हुआ बाहर

IND vs NZ Final Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस खिताबी मुकाबले की तैयारी पिछले कई दिनों से दोनों ही टीमों के द्वारा किया जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में पहुंची तो वहीं न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफीक्रा को सेमीफाइनल में शिकस्त देकर निर्णायक मुकाबले में जगह बनाई। ग्रुप मैच के दौरान न्यूजीलैंड को भारत ने 44 रनों से हराया था। ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने की आशंका जताई जा रही है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

भारत के प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए तमाम मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हर्षित राणा के जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया था। बांकी अन्य मुकाबलों में भारतीय टीम कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि फाइनल में भारत उसी टीम के साथ उतरेगी, जिसके बल पर उसने पिछले कई मुकाबलों में जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 1 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज औऱ 2 स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगी। यानी उस मैच में भी अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिलेगा। हालांकि, न्यूजीलैंड की ओर से एक बदलाव देखने को मिल सकता है। मैट हेनरी चोटिल हैं, ऐसे में उनके जगह किसी अन्य गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है।

कीवी बनेंगे मजबूत चुनौती

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अंतिम बार एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीती थी। उसके बाद ये पहले मौका है, जब टीम इंडिया ट्रॉफी के इतने पास पहुंची है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जरुर भारत ने ग्रुप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन ICCटूर्नामेंट के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को इस मैच में खेलना होगा। न्यूजीलैंड हमेशा से भारत के लिए बड़ी चुनौती रहा है। ICCटूर्नामेंटों में खेले गए मुकाबलों में न्यूजीलैंड, भारत से 10-6 से आगे है। वहीं नॉकआउट चरण में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 4 में से 3 मैचों में मात दी है। ऐसे में लंबे समय से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शांत बल्ले का चलना बहुत जरुरी हो गया है। इस चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा आज सभी खिलाड़ियों को डट कर खेलना होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी/जैकब डफी, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के

Leave a comment