इस खिलाड़ी के मैन ऑफ द मैच बनने पर सूर्य कुमार ने उठाए सवाल! जानें क्या है पूरा मामला

इस खिलाड़ी के मैन ऑफ द मैच बनने पर सूर्य कुमार ने उठाए सवाल! जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: शुभमन गिल  के t20इंटरनेशनल में पहले शतक के दम पर भारत ने तीसरे और निर्णायक t20मैच में न्यूजीलैंड को मात दे दी है। जहां एक तरफ इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है और तीन मैचों की t20इंटरनेशनल सीरीज पर 168रनों के साथ कब्जा जमा लिया है।दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने एक कदम से हर किसी को हैरान कर दिया है।

सूर्य कुमार ने शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच मिलने पर उठाए सवाल

बता दें कि शुभमन गिल को सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द मैच का असली हकदार नहीं मानते हैं। इसी के साथ उन्होंने एक गुमनाम खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे t20मैच में टीम इंडिया का असली विजेता माना है।सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल की जगह राहुल त्रिपाठी को असली गेम का विनर बताया है।उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाते हुए राहुल त्रिपाठी के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उन्होंने उसे गेम चेंजर का खिताब दिया है।

इस गुमनाम खिलाड़ी को बता असली मैच का विनर

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे t20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने महज 7 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था, वहां से 234 रनों के विशाल स्कोर पर पहुंचना भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज था।तभी नंबर 3 पर राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने 22 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। वही राहुल त्रिपाठी ने अपनी इस छोटी सी विस्फोटक पारी के दम पर टीम इंडिया और शुभ्मन गिल को वह मोमेंटम दिया जिससे वह 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर सके हैं।

Leave a comment