IND Vs NZ 3rd Match (Mumbai): 12 साल से वानखेड़े में एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया, आखिरी बार न्यूजीलैंड को दी बड़ी मात, जानें भारतीय टीम का रिकॉर्ड

IND Vs NZ 3rd Match (Mumbai): 12 साल से वानखेड़े में एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया, आखिरी बार न्यूजीलैंड को दी बड़ी मात, जानें भारतीय टीम का रिकॉर्ड

IND Vs NZ 3rd (Mumbai): भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले जीतदर्ज कर न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेगी। बता दें कि कीवी टीम ने पहली भारत में टेस्ट सीरीज जीती है।  

वानखेड़े के मैदान पर टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पिछले 12 सालों में भारतीय टीम को किसी भी टेस्ट में हार नहीं मिली है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी बार 2021 में न्यूजीलैंड को मात दी थी। उस मैच में भारत ने 372 रनों के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड की टीम उस हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी।  

2012 में पहली बार मिली थी हार

टीम इंडिया को वानखेड़े के मैदान पर आखिरी बार 2012 में हार झेलनी पड़ी थी। तब इंग्लैंड ने भारत को 10 विकट से मात दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले और तीनों जीते हैं. इस दौरान क्रमशः वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराया है।

वानखेडे के मैदान पर टीम का शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि वानखेड़े के मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 26 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें 12 टेस्ट मैच जीत मिली है। 7 मैचों में हार मिली है। सात मैच ही ड्रॉ खेले गए है। वानखेड़े में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।  इस मैदान में कुल 3 टेस्ट मैच खेले गए है। जिसमें एक मैच में जीत मिली है। बाकी बचे हुए दो मैचों में हार मिली है।  

 

Leave a comment