IND vs NZ(R Ashwin): भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकालबा पुणे में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम की शुरूआत काफी शानदार रही है। न्यूजीलैंड की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। तभी टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान टॉम लाथम को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने डेवोन कॉनवे को आउट कर इतिहास रच दिया। अश्विन ने नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह है कि लियोन से अश्विन ने 25 टेस्ट में कम खेले हैं। टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में अब अश्विन 7वें पायदान पहुंच गए है। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम अब 531 विकेट है। यही नहीं अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 भी बन गए हैं।
नाथन लियोन को छोड़ा पीछे
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 9 ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में 2 भारतीय गेंदबाजा शामिल हैं। सबसे ज्यादा 3 गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया (शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लियोन) के हैं,जबकि इंग्लैंड के भी 2 गेंदबाज (जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड) हैं। भारत की तरफ से पूर्व कप्तान अनिल कुबले और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।
रचिन रविंद्र 65 रन बनाकर आउट
दूसरे टेस्ट मैच में खबर लिखे जाने तक 60 ओवर के खेल हो चुका है। न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 194 रन बना लिए है। रचिन रविंद्र 65 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें वाशिंगटन सुंदरने अपना शिकार बनाया है। इसके साथ ही अश्विन तीन विकेट अपने नाम कर लिए है।
Leave a comment