IND vs ENG ODI: अचानक भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, रिस्ट स्पिनर को स्क्वॉड में किया गया शामिल

IND vs ENG ODI: अचानक भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, रिस्ट स्पिनर को स्क्वॉड में किया गया शामिल

Chnages In India ODI Squad Aganist England: भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत लिया है। अब वनडे सीरीज की बारी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगा। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इसको लेकर भारतीय टीम तैयारी में जुट गई है। इसी बीच भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है।  
 
बीसीसीआई ने भारतीय टीम में बड़ा बदलाव करते हुए टीम में रिस्ट स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। इससे पहले वरुण चक्रवर्ती को सिर्फ टी20 टीम में चुना गया था।  
 
टी20 में शानदार प्रदर्शन   
 
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच मैचों में 14 विकेट चटकाए थे। उनका औसत 9.85 का रहा था। एसे में वरुण चक्रवर्ती को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। उनके प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय ने टी20 सीरीज पर कब्जा किया था। 
 
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका     
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में बदलाव करने का आखिरी मौका 12 फरवरी है। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती के पास अब भी मौका है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में अपनी जगह बना सकते हैं। हालांकि, उसका सेलेक्शन इस बात पर निर्भर करता है कि वह वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 
 
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल   
 
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
 
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड   
 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर  

Leave a comment