IND VS ENG 2021: पहले दिन लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी, इंग्लैंड की हालत खराब

IND VS ENG 2021: पहले दिन लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी, इंग्लैंड की हालत खराब

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.श्रृंखला में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच चौथा मैच ओवल में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं. पहली पारी में भारतीय टीम 191रन ही बना पाई है. इग्लैंड की टीम भारत से अभी 138 रन पीछे चल रही है.

चौथे टेस्ट मैंच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला किया है. तीसरे मैच की तरह ही सालामी जोड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. रोहित शर्मा मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए है. वहीं केएल राहुल 17रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन तीसरे नंबर पर आए चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए है. 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए है. वहीं भारत की कप्तान विराट कोहली 50 रन बनाकर आउट हो गए है. इसके साथ ही शादुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारी खेल कर भारतीय टीम को 191 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में लड़खड़ाती दिखी है. महज 53 रनों पर मेजबान टीन ने 3 विकेट खो दिए है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक डेविड मलान और क्रेग ओवरटन क्रीज पर मौजूद थे. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. स्टार गेंदबाज जसप्रीम बुमराह अपनी फॉर्म में दिखाई दिए. बुमराह ने इंग्लैंड के सालामी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं उमेश यादव के खाते में 1 विकेट आए

Leave a comment