IND VS ENG 2021: पांचवें टेस्ट पर कोरोना का साया, रद्द हुआ मैच

IND VS ENG 2021: पांचवें टेस्ट पर कोरोना का साया, रद्द हुआ मैच

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना था जिसे कोरोना की वजह से टाल दिया गया है. पहले दोनों देशों की बोर्ड ने ने मिलकर यह फैसला लिया था कि पांचवें टेस्ट मैच को एक या उससे अधिक दिनों के लिए टाल दिया जाए. लेकिन कोरोना को देखते हुए मैच को रद्द कर दिया गया है. सीरीज में भारतीय टीम 2-1से आगे चल रही है.

पांचवें टेस्ट मैच को लेकर बीसीसीआई ने अधिकारियों के साथ एक बैठक कही की. इस बैठक के बाद इस मैच को टाल दिया गया है. इस मैच को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि एक दिन के लिए मैच को टाला जाना उन्हें स्वीकार्य है, लेकिन यह समय एक दिन से अधिक भी हो सकता है.

बीते दिन भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. जिसके बाद टीम को लेकर असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड-19से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद पांचवें टेस्ट मैच पर कोरोना की मार पड़ गई है.

मुख्य कोच रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव के बाद सभी खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर जांच करवाई गई है. सभी खिलाडियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैच को टालने का फैसला किया है.

 

Leave a comment