IND vs ENG 3rd T20:भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट में खेल गया। इस मुकाबले में वापसी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हरा दिया। यह जीत इंग्लैंड के लिए सीरीज में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण थी। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा किया और फिर अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को निर्धारित रनों तक पहुंचने से रोका। इस जीत के साथ, सीरीज का परिणाम अब और रोमांचक हो गया है, क्योंकि अब दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का मौका है।
टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा दिया। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने तूफानी अंदाज में 28 गेंदों में 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, लियाम विविंगस्टन ने 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली। लीविंगस्टन ने इस दौरान 1 चौका और 5 छक्के जड़े। वहीं, आदिल रशिद और मार्क वुड ने भी 10-10 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं, भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हार्दिक पंड्या भी 2 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे। इनके अलावा रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की।
बल्लेबाजों ने किया निराश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत में निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन 6 गेंदों में 3 रन ही बना सके। वहीं, अभिषेक शर्मा 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस बार भी 14 रन तक ही पहुंच सके। तिलक वर्मा में 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। हार्दिक पंड्या भी 35 गेंदों पर 40 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 6 रन और अक्षर पटेल ने 5 रन ही बनाए। जिसके चलते भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी और उसे 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Leave a comment