IND VS ENG 2021 : चौथे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में लड़खड़ाई इंग्लिश टीम, भारत को मिला 420 रनों का लक्ष्य

IND VS ENG 2021 : चौथे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में लड़खड़ाई इंग्लिश टीम, भारत को मिला 420 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली:कोरोना काल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 सिमट गई है. इसके साथ ही भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला है. इसके साथ ही भारत को जीत के लिए 381 रनों की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 578 रनों पर सिमट गई थी.

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों भारतीय टीम ने कहर बरपा दिया है. पूरी टीम 178 रन पर सिमट गई. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा जोए रूट ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही दूसरी पारी में भारत की तरफ से आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए है. वहीं शाहबाज़ नदीम ने दो विकेट अपने नाम किए है. वहीं इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के खाते में 1-1 विकेट आई है.

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं है. सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए है. वहीं इसके बाद तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 11 रन बना कर आउट हो गए है.वहीं ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों की पारी खेली. पहली पारी में भारत में 337 रनों पर सिमट गई थी.

Leave a comment