IND VS BAN TEST: विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से

IND VS BAN TEST: विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से

Virat Kohli Record: भारत-बांग्लादेश के दूसरा टेस्ट मैच 27सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड होंगे। बता दें कि भारत बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0से बढ़त बना ली है।              

दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम क्लीन स्वीप करेगी। इस को लेकर भारतीय टीम कानपुर पहुंच गई है। दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। अब इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से रन बनने की उम्मीद है। पहला मैच में उन्होंने क्रमशः दोनों पारी में 6रन और 17रन बनाए थे।

सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकलेंगे कोहली?

अगर कानपुर टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक निकलता है। तो वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड सर डॉन बैडमैन को पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि इस समय कोहली 29शतक के साथ ब्रैडमैन की बराबरी पर हैं। करियर का 30वां टेस्ट शतक लगाते ही कोहली वो मैथ्यू हेडेन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी पर आ जाएंगे। इसके अलावा फील्डिंग में भी विराट कोहली के पास कैच का एक धांसू रिकॉर्ड बना सकते हैं। फिलहाल, कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 113कैच लपके हैं। अब यदि वो कानपुर टेस्ट में 2कैच और लपकते हैं, तो वो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं।       

सचिन-गावस्कर-द्रविड़ की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल      

कानपुर टेस्ट में अगर कोहली का बल्ला गरजा और वो दोनों पारियों में भी मिलाकर 129 रन बना लेते हैं। तो वो एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे। कोहली अपने 9 हजार टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ वो सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद चौथे भारतीय बनेंगे। जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में वो 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं, कोहली के नाम अभी 114 टेस्ट में 993 चौके दर्ज हैं। यदि वो 7 चौके और जड़ देते हैं, तो टेस्ट करियर में उनके नाम एक हजार चौके हो  जाएंगे।  

Leave a comment