IND VS BAN Chennai Test:भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश के बीच जब भी भिड़ती है तो मैच रोमांचक होता है। इसके पीछे की वजह है दोनों टीमों के खिलाड़ी और उत्साही फैन। दोनों टीमों के समर्थक अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं। पहले भी हम ऐसा देख चुके हैं। अब भारत औऱ बांग्लादेश का आमान-सामना एक बार और होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत 19सितंबर से होने जा रहा है। ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। अब देखना होगा कि पहले मुकाबलें में कौन सी टीम किस पर बाजी मारती है।
रोहित की सेना तैयार
चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में सितंबर के महीने में चौथी बार टेस्ट मैच खेलने भारतीय टीम उतरेगी। रोहित शर्मा पहला मैच जीतकर इतिहास रच सकते हैं। पहला मैच जीतते ही भारतीय टीम इतिहास रच देगी। दरअसल टीम इंडिया सितंबर के महीने में चेन्नई में तीन टेस्ट मैच खेले हैं। तीन में से दो मैचों में हार मिली और एक मैच टाई रहा है। बता दें कि इस मैदान पर पहला मैच 1934में खेला गया था। यहां पर साल 1934से अब तक 34मैच खेले जा चुके हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड जानें
बता दें कि सितंबर 1979 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। सितंबर 1982 में श्रीलंका के खिलाफ मैच भी ड्रॉ हो गया था। वहीं, सितंबर महीने में तीसरा टेस्ट साल 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जो टाई रहा। अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास चेन्नई में इतिहास रचने का मौका है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो , दोनों टीमों के बीच 8 सीरीज अब तक खेली गई हैं। इनमें 7 बार भारत सीरीज जीतने में कामयाब रहा है जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है।
Leave a comment