IND VS BAN TEST: चौथे दिन बांग्लादेश के सामने 300 पार का लक्ष्य, भारत जीत से छह कदम दूर
IND VS BAN CHENNAI TEST: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच गुरुवार यानी19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में तीसर दिन यानी 21 सितंबर स्टम्प तक बांग्लादेश ने टारगेट का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए
तीसरे दिन नजमुल हुसैन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन पर पर नाबाद हैं। बांग्लादेश को के लिए 357 रन बनाने होंगे। वहीं भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है। हालांकि तीसरे दिन खराब रोशनी के चलते लगभग 40 मिनट पहले ही खेल खत्म करना पड़ा।
मैच में भारत को मिली बढ़त
बता दें कि मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया है। तीसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों परऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की बढ़त मिली थी।
बांग्लादेश ने की शानदार शुरूआत
वहीं, टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने जाकिर को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। जाकिर ने 33 रनों की पारी खेली। फिर ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने शादमान इस्लाम को चलता कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। शादमान ने 35 रन बनाए। अश्विन ने ही इसके बाद मोमिनुल हक को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। बता दें कि मोमिनुल (13) के आउट होने के समय बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन बना था।
Leave a comment