IND vs BAN-दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाने की टीम इंडिया की तैयारी

IND vs BAN-दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाने की  टीम इंडिया  की तैयारी

इंदौर में चल रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मेहमान टीम पर हावी हो गई है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच का नतीजा तीसरे या चौथे दिन ही आ सकता है। पहले भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को केवल 150 के स्कोर पर समेट दिया और उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। टीम इंडिया की मजबूत बललेबाजी को देखते हुए लगा रहा है कि विराट कोहलीकी टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगी।

मैच की शुरुाआत बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से की। पांच ओवर के बाद ही मेहमान टीम की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई इसके बाद तीसरा विकेट गिरने में बहुत ज्यादा देर नहीं लगी। लंच तक लगा कि कप्तान मोमिनुल और मुफ्फिकुर रहीम पारी को संभाल लेंगे।

लेकिन दूसरे सत्र में मोमिनुल ज्यादा देर न टिक सके और अश्विन की फिरकी पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अश्विन ने महमूदुल्लाह को भी जल्दी बोल्ड कर बांग्लादेश को मु्श्किल में डाल दिया।

तीसरे सत्र में इशांत और उमेश के विकेट के साथ जडेजा के रनआउट ने कर दिया और बांग्लादेश की पारी 150 रन पर पवेलियन लौट गई.

टीम इंडिया की शुरुआतर मयंक और रोहित ने भी संभल कर ही की, लेकिन रोहित ज्यादा देर अपना विकेट बचाकर नहीं रख सके और छह रन के निजी स्कोर पर अबु जायद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।

इसके बाद दिन के खेल का अंत चेतेश्वर पुजारा 43 और मयंक 37 ने किया। मयंक ने जहां रन बनाने की जल्दी नहीं दिखाई वहीं पुजारा ने रन बनाने का कोई मौका नहीं छो़ड़ा।

Leave a comment