टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा, तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे भारतीय टीम के ये जाबाज खिलाड़ी

टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा, तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे भारतीय टीम के ये जाबाज खिलाड़ी

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे सीरीज में रोहित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि वो अब तीसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के लिए बता दे कि रोहित शर्मा के बाएं अंगूठे में चोट लगने के बाद उन्होंने फील्डिंग नहीं की और केएल राहुल ने कमान संभाली थी। हालांकि रोहित बल्लेबाजी के दौरान अंत में क्रज पर उतरे और अर्धशतक भी लगाए थे। इसके अलावा उनकी पारी के बाबजूद टीम इंडिया अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाई।

बता दें कि मैच के बाद कोच राहुल द्रविड का कहना था कि वह विशोषज्ञों से सलाह लेने के लिए स्वदेश लौट रहे है। इसके अलावा द्रविड़ का कहना है कि हिटमैन समेत तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए है। वहीं रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि अंगूठे की चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए है। वहीं, रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ''अंगूठे की चोट बड़ी नहीं है। सौभाग्य से फ्रैक्चर नहीं है, इसलिए मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम था।"

वहीं दो सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है जब दीपक चाहर ने अपने 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कम ओवर गेंदबाजी करने के बाद हैमस्ट्रिंग की शिकायत की थी। अब बांग्लादेश के खिलाफ 30 वर्षीय खिलाड़ी ने सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद हैमस्ट्रिंग की शिकायत की। निवर्तमान चयन समिति के सदस्यों में से एक ने बताया था कि चाहर अभी भी पीठ की चोट से 100% उबर नहीं पाए है।

Leave a comment