रोहित शर्मा को बीच मैच में ले जाना पड़ा अस्पताल, जानें क्या है वजह

रोहित शर्मा को बीच मैच में ले जाना पड़ा अस्पताल, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: दूसरे वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए है। दरअसल, बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में सिराज की गेंद पर अनामुल हक का कैच स्लिप में रोहित ने छोड़ दिया, इस दौरान उनके हाथ में चोट भी लग गई. जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर अपडेट दिया और ट्वीट किया है।

बता दें कि, बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया था। वह अब स्कैन के लिए गए है। इसके अलावा बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद की जगह क्रमश: उमरान मलिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। कुलदीप पीठ में जकड़न के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बांग्लादेश ने भी एक बदलाव करते हुए हसन महमूद की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया है।

वहीं टीम इंडिया यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा है। मेहदी हसन और नसूम अंत के ओवरों में तेजी से रन बना रहे हैं। बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 250 रन के पार जा चुका है। मेहदी हसन अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं। वह 85 रन बनाकर खेल रहे हैं। 49 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 255 रन है।

Leave a comment