IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट बनेंगे कई बड़े रिकॉर्ड, विराट, रोहित और जडेजा कर सकते हैं बड़ा कारनामा

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट बनेंगे कई बड़े रिकॉर्ड, विराट, रोहित और जडेजा कर सकते हैं बड़ा कारनामा

नई दिल्ली (By :PARTH JHA) : भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 27 सितंबर (शुक्रवार) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत दर्ज की थी। सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

चन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। भले ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुछ खास नहीं किया था। लेकिन ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अपने बल्ले से शानदार बल्लेबाजी की थी। साथ ही गेंदबाजी में अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। 

दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाना है। ग्रीन पार्क के मैदान पर भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर उम्मीद के मुताबिक टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करती है, तो मैच में कई बड़े रिकॉर्डस भी बन सकते हैं।  आइए जानते हैं ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में...

रोहित बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट मैच में अगर कप्तान रोहित शर्मा 7 छक्के लगा देते हैं, तो वह पूर्व सलामी बल्लेबाजा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने अब तक 55 टेस्ट मैचों में 84 छक्के जड़े हैं।

द्रविड और सचिन के क्लब में शामिल होंगे विराट

विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट में अगर 129 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले विराट चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड औरक सुनील गावस्कर ही ऐसा कर पाए हैं।

300 विकेट लेने से एक कदम दूर जडेजा

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास एक विकेट लेकर 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. जडेजा के अभी 299 टेस्ट विकेट हैं और वह 300 विकेट से सिर्फ एक शिकार दूर हैं. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय बनेंगे।

Leave a comment